प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत हांसलसर में लगा शिविर
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
हांसलसर गांव में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिविर लगाया गया।शिविर का उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट ली गई।विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा को ज्ञापन दिया गया। सरपंच रामनिवास शर्मा ने शाम तक हांसलसर गांव को बिजली की सीटी लाइन जोड़ने,राजकीय पशु चिकित्सालय का निर्माण शुरू करने,भोमिया मंदिर में थ्री फेस टयूबवैल बनाने व जल जीवन मिशन के तहत 1.50 करोड़ रुपए स्वीकृत जारी करने की घोषणा की गई।शिविर में विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा,एसडीएम रामसिंह राजावत,विकास अधिकारी बाबूलाल रैगर,सरपंच रामनिवास शर्मा व ग्राम विकास अधिकारी लेखराज चौधरी ने 9 परिवारों को आवासीय पट्टे जारी कर वितरण किए गए।इसके साथ ही शिविर में मनरेगा के 5 जाॅब कार्ड,7 जन्म,मृत्यु व विवाह पंजीकरण,32 शौचालय आवेदन लिए गए।इस मौके पर जिला परिषद सदस्य अजय कुमार भालोठिया, सुरेश मीणा किशोरपुरा,एईएन रामचंद्र सोनी,सीएचसी प्रभारी व अधिकारी डॉ.पंकज गोरा,सीबीओं पितराम काला सहित कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।