थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में 400 लाख की लागत से बनेंगी 15 किमी लम्बी डामर सड़के

Jun 14, 2021 - 04:22
 0
थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में 400 लाख की लागत से बनेंगी 15 किमी लम्बी डामर सड़के

थानागाजी (अलवर, राजस्थान) थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने बताया की प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने बजट घोषणा में सड़क निर्माण के वादे को पूरा करते हुए थानागाजी विधानसभा क्षेत्र की 15 किलोमीटर लम्बी डामर सड़कों के लिये 4 करोड़ की राशि को वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है । विधायक कान्ती प्रसाद ने बताया की मेरा संकल्प हर गाँव ढाणी तक पक्की सड़कें बनाना का है और इसी क्रम में  इसमे राजगढ़ क्षेत्र की अनावडा से रूपबास सड़क लम्बाई 2.79 किलोमीटर के लिए 83 लाख रुपये , इन्दपुरा घाटा से नया गांव बोलका लम्बाई 2.30 किलोमीटर के लिए 52 लाख रुपये , सुरेर से झांझीरामपुरा सड़क लम्बाई 1.80 किलोमीटर के लिए 50 लाख रुपये , अनावडा से दुब्बी सड़क लंबाई 1.50 किलोमीटर के लिए 40 लाख रुपये , तिलदेह से बैरवा बास तक की सड़क लम्बाई 1.50 किलोमीटर के लिए 40 लाख रुपये , श्रीचंदपुरा से कालीपहाड़ी की सड़क लम्बाई 1.50 किलोमीटर के लिए 33 लाख रुपये , प्रतापपुरा से बालेटा सड़क लम्बाई 1.30 किलोमीटर के लिए 38 लाख रुपये , सुरेर से विजयपुरा फाटक तक की 1.30 किलोमीटर लम्बी सड़क के लिए 36 लाख रुपये , सकट थमावली सड़क भट्टो के पास छाँड़वाल की ढाणी की ओर सड़क 1 किमी लम्बाई के लिए 27 लाख रुपये की राशि मंजूर करवाई है । इन सड़कों के निर्माण से गाँवो की छोटे छोटे मार्ग मुख्य सड़कों से जुड़ सकेंगे और आमजन को सुविधा मिलेगी । साथ ही वर्षो पुराने छोटे छोटे रास्ते भी डामरीकरण युक्त हो सकेंगे ।  मुख्यमंत्री महोदय ने बजट घोषणा के वादे को बहुत जल्दी स्वीकृति दी है इसके लिए थानागाजी क्षेत्रवासियों की ओर से श्री अशोक गहलोत जी का आभार भी व्यक्त किया है ।

  • रिपोर्ट:- गोपेश शर्मा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................