सकट में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
अलवर जिले के सकट कस्बे के ग्रामीणों ने रविवार को कस्बे में इन दिनों हो रही पानी की समस्या को लेकर थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा को एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन के जरिए विधायक को अवगत कराया कि इस भीषण गर्मी के मौसम में पानी की कस्बे में विकट समस्या बनी हुई है। जिसके चलते ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विधायक को बताया की कस्बे में पीने के पानी की सप्लाई जलदाय विभाग द्वारा राजपुर बड़ा गांव से सीधी बोरिंग के माध्यम से की जाती है। लेकिन गर्मी के मौसम में गिरते भूजल स्तर के कारण बोरिंग का पानी सूख गया है। साथ ही पानी सप्लाई की राइजिग पाइप लाइन में कई जगह से लिकज हो रही है। ग्रामीणों द्वारा पाइप लाइन के लिकेज को लेकर कई बार जलदाय विभाग के कर्मचारियों को अवगत दिया है। लेकिन उसके बाद भी उसे दुरुस्त नहीं किया गया। जिसके चलते जो कुछ थोड़ा बहुत पानी आता था। वह भी पाइप लाइन के लीकेज होने के कारण लोगों के घरो तक नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर गांव मंडावरी में विधायक के पहुंचने पर नाथलवाडा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश मंडावरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक को आम रास्तों व खेतों में झूलते विद्युत तारों की समस्या से अवगत कराया। जिस पर विधायक ने मौके पर ही विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर झूलते विद्युत तारों को ऊंचा करवाने के निर्देश दिए। विधायक को ज्ञापन सौंपने के मौके पर पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा, सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी, पूर्व सरपंच फतेह राम मीणा, मुरारीलाल जैमन, गोपाल प्रसाद लाटा, हरिओम लाटा, निरंजन जैमन, बाबूलाल चौबे, रामस्वरूप बाबूजी, डॉ कमल सेठी, हरिशंकर जैमन, रामकरण सैनी,घासी राम पंच, राजेंद्र मीणा, कैलाश मेघवाल, गुलजारी लाल मीणा, रंग लाल हल्कारा, हजारी लाल बाऊजी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा