5000 रुपये का इनामी बदमाश हथियार व 2 कारतूस सहित गिरफ्तार
अलवर,राजस्थान
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक जिला अलवर के आदेशानुसार तथा सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर एवं विकास सागवान आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक वृत (उत्तर) अलवर के निर्देशन में राजेश शर्मा पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली एवं थाने की टीम ने क्यूआरटी टीम के प्रभारी जितेन्द्र कुमार सउनि व साइक्लोन सैल की मदद से थाना कोतवाली अलवर के लम्बित 5 अभियोगों में वांछित अभियुक्त प्रवीण गुर्जर को एक देशी कट्टा 12 बोर व 2 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त प्रवीण गुर्जर के विरुद्ध कुल 9 प्रकरण पूर्व से दर्ज है जिनमें 1 अभियोग थाना शिवाजी पार्क एवं 1 अभियोग थाना अरावली बिहार का तथा प्रकरण थाना कोतवाली अलवर के हैं। जिनमें से 4 प्रकरणों में उक्त अभियुक्त के विरुद्ध चालान न्यायालय में प्रस्तुत किये जा चुके है तथा 5 प्रकरण लम्बित है जिनमें अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधि. व हथियार की नोक पर शराब के लिए पैसे मागकर मारपीट करने तथा सोशल मिडिया व जाति धर्म एवं वर्ग के नाम पर वैमनस्य फैलाने जैसे गंभीर अपराध है जिनमें उक्त अभियुक्त वांछित है तथा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था
इस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लम्बे समय से प्रयास किये जा रहे थे किन्तु अभियुक्त शातिर किस्म का है जो जगह बदल बदल कर तथा अपने मोबाईल फोन की सिम बदल बदल कर गिरफ्तारी से बच रहा था जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा 5000/- रुपये का ईनाम भी घोषित कर रखा था। दिनांक 12.06.2021 को उक्त अभियुक्त के संबंध में पुख्ता सूचना मिलने पर थानाधिकारी कोतवाली द्वारा मय जाप्ता थाना कोतवाली अलवर व क्यूआरटी तथा साइक्लोन सैल के जाप्ते के साथ उक्त अभियुक्त को धर दबोचा तथा मौके पर अभियुक्त की तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे में से एक 12 बोर का देशी कट्टा व 12 बोर के 2 जिन्दा कारतूस मिले जिनके संबंध में आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण कायम किया गया है। अभियुक्त को अन्य प्रकरण में पृथक से गिरफ्तार किया जायेगा।