वैक्सीनेशन के लिए 18+ लोगों का रहा जमावडा, संक्रमण फैलने की आशंका
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) कस्बे के सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय रैफरल चिकित्सालय में रविवार को सुबह वैक्सीनेशन लगवाने के लिए ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा। जिसके चलते संक्रमण फैलने का खतरा बना रहा। सरकार द्वारा एक मई से शुरू हुए 18 वर्ष की आयु से अधिक लोगों के लिए वैक्सीनेशन लगवाने के जारी निर्देश के बाद चिकित्सालय में युवाओं की भीड़ नजर आई। वहीं कोविड की आनलाइन रजिस्ट्रेशन में क्लाइंट का नाम शो नहीं होने की समस्या होने के कारण मौके पर मौजूद चिकित्सा कर्मीयो को युवाओं को समझाइश करने में काफी माथा पच्ची करनी पड़ी। बर्डोद कोराना सैक्टर प्रभारी डा संदीप यादव ने बताया कि स्वास्थ विभाग से हमें दो सो डोज मिली थी। जिनमें से 45 से अधिक आयु के सौ लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं 18 से अधिक आयु के 55 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को बार बार समझाइश करने के बाद भी सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करते हैं। जिसमें हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके लिए हम स्वास्थ विभाग के उच्चाधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराएंगे। जिससे सैक्टर क्षेत्र में संक्रमण ना फैले। वहीं रविवार को सुबह की रिपोर्ट में सैक्टर क्षेत्र में दो लोग कोराना पाज़िटिव आए हैं। जिनको स्वास्थ विभाग द्वारा होम क्वारेंटाइन किया गया। बर्डोद चिकित्सालय के प्रभारी डा सुरेन्द्र आर्य ने बताया कि ग्रामीण लोगों की मनमानी के कारण वैक्सीनेशन कार्यक्रम की व्यवस्था बिगड़ जाती है। इस सम्बन्ध में हम पुलिस प्रशासन ए़ंव स्वास्थ विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराएंगे। ताकि वैक्सीनेशन कार्यक्रम सफल रहे। ए़ंव सैक्टर क्षेत्र में संक्रमण ना फैले।