ढिगावडा पंचायत मुख्यालय पर राज्यमंत्री संजय शर्मा के सानिध्य मे विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित
बन्नाराम मीना ने आमजन को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की जनहित योजनाओ के बारे मे सविस्तार से बताया
रैणी(अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के राजगढ उपखण्ड क्षेत्र की ढिगावडा पंचायत मुख्यालय पर शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे (वन , प्रोधोगिक विज्ञान) राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा रहे एवं इनके साथ ही बन्नाराम मीना भी मौजूद रहे तथा शिविर प्रभारी के रूप मे राजगढ उपखण्ड अधिकारी सुश्री सीमा खैतान सभी विभागो के सम्बन्धित जिम्मेदार उच्चाधिकारीगणो के साथ मौजूद रही।
इस दौरान मंत्री संजय शर्मा द्वारा आमजन को सम्बोधित करते हुए बताया कि आप सभी ये मानिये कि
मोदी जी की गारन्टी , मतलब पूरी होने की गारन्टी भी है। इस दौरान केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की संचालित विभिन्न जनहित योजनाओ के बारे मे सविस्तार रूप से आमजन को समझाया।
बन्नाराम मीना ने भी आमजन को सरकार की संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी। कृषि विभाग के अधिकारियो के द्वारा कृषको को सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओ के बारे मे तथा इन पर दी जाने सब्सिडी की जानकारी दी गई और कृषको को ड्रोन द्वारा दवाई छिड़काव की जानकारी भी दी गई।
मिडिया को यह सारी जानकारी रामकेश ब्याडवाल के द्वारा दी गई है।