18+ का टीकाकरण प्रारम्भ, वैक्सीन सेन्टर पर गाइड लाइन की उडी धज्जिया
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ उदयसिंह) पहाड़ी, गोपालगढ कस्बे में रविवार को 18 से 44 उम्र वाले व्यक्तियो को कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं मे अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला है। सेन्टर पर लगी कतार में सोशल डिस्टेडिंग पालना की जमकर धज्जियॉ उडाई गई है। राजस्थान सरकार द्वारा नि:शुल्क वैक्सीन लगाने के लिए पहाड़ी मे केशरी सिह राजकिय उच्च माध्यमिक विधायल को आमजन के लिए, सी.एच.सी मे सरकारी कर्मचारियो के लिए , गोपालगढ़ मे सी.एच.सी पर एक वैक्सीन सेन्टर बनाऐ गए है। जहॉ समय से पूर्व युवाओ का पहुचना शुरू हो गया।विधालय में बैक्सीन लगवाने वालो की दोपहर तक कतार लगी हुई थी। बडा परिसर होने के बाद सोशल डिस्टेडिंग की पालना को दर किनार कर दिया गया है। महिला पुरूष की एक लाइन होने के कारण धक्का मुक्की देखी गई। सी.एच.सी में कर्मचारी,मिडियाकर्मी अन्य को टीकाकरण किया गया।सेन्टरो से मिली जानकारी के अनुसार सांय चार बजे तक पहाड़ी मे 600 वैक्सीनो मे से करीब 450, गोपालगढ में 200 मे से करीब 181 लोगो को वैक्सीनेशन हुआ है।