बर्डोद सीएचसी में वैक्सीन आने पर उमड़ी भीड़ की सुचना पर पुलिस ने संभाला मोर्चा
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बे के सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय रैफरल चिकित्सालय बर्डोद में गत दो तीन दिन से वैक्सीन को लेकर की जा रही धांधली को लेकर ग्रामीणों द्वारा बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को शिकायत करने,और विधायक बलजीत यादव द्वारा चिकित्सालय के औचक निरीक्षण के दौरान उनके आश्वासन के बाद रविवार को सुबह दो सो पचास वैक्सीन के डोज बर्डोद चिकित्सालय पहुंचे। चिकित्सालय में वैक्सीन आने की जानकारी मिलने पर कस्बा क्षेत्र के लोगों की चिकित्सालय में भारी भीड़ रही।
लोग वैक्सीन लगाने की खुशी में सोशल डिस्टेंस की पालना करने भूल गए।चिकित्सालय प्रशासन द्वारा पहले रजिस्ट्रेशन फिर टोकन देकर वैक्सीन लगाने कार्य किया जा रहा था। वहीं चिकित्सालय में उमड़ी भीड़ के दौरान कुछ लोगों ने वैक्सीन लगाने के दौरान मौजूद नर्सिंगकर्मी ए़ंव संविदा कर्मियों द्वारा जान पहचान वालों को वैक्सीन लगाने का आरोप लगाया। चिकित्सालय बढ़ती भीड़ की सुचना पर कस्बे में तैनात सुरक्षाकर्मीयो ने समझाइश का प्रयास किया लेकिन लोग सरकार द्वारा जारी सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं कर रहे थे।
बाद में सुचना पर पहुंचे बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस के जाप्ते ने मोर्चा संभाल कर स्थिति को सामान्य किया। इस सम्बन्ध में बर्डोद चिकित्सालय प्रभारी डा सुरेन्द्र आर्य ने बताया कि चिकित्सालय में वैक्सीन लगाने का कार्य बिना किसी भेदभाव के किया जा रहा है। आमजन सरकार की गाइडलाइन की पालना के साथ हमारा सहयोग करें। ताकि संक्रमण की रोकथाम हो सके।