चंवरा में 18+ युवाओं ने बढ़-चढ़कर लगवाए कोरोना के जीवन रक्षक टीके
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान) उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के चंवरा गांव में शुक्रवार को ग्राम पंचायत चंवरा के लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित नायक तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंंवरा द्वारा शहीद रामसिंह शेखावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंवरा में की गई। जिसमें ग्राम पंचायत चंवरा के लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए।
शिविर के दौरान व्यवस्थाओं में पूर्व व्याख्याता सुरेश कुमार भार्गव, व्याख्याता दीपक मीणा, भवानी सिंह, एनसीसी के मनोज कुमार सैनी, संजय, कॉन्स्टेबल महावीर प्रसाद सैनी, विकास मीणा तथा रजिस्ट्रेशन कार्य में महेश कुमार महरडा, नोरंग लाल सैनी एवं चिकित्सालय के कार्मिक अशोक कुमार सैनी, मनमोहन मीणा, हरलाल सैनी, अनीता, संतोष, सरिता, बजरंग लाल, अशोक द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। ग्राम पंचायत चंवरा के सरपंच धर्मराज सैनी विद्यालय में उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं को बनाने में पूर्ण रुप से सहयोग किया। वैक्सीन कार्यक्रम ग्राम पंचायत चंवरा के द्वारा आयोजित करवाया गया जिसमें सरपंच धर्मराज सैनी का योगदान सराहनीय रहा। इस दौरान सरकारी गाइडलाइन की पूर्णतया पालना की गई।
- रिपोर्ट- सुमेर सिंह राव