2 चोरी की बाईक सहित 2 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
नगर,भरतपुर
भरतपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र मे जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्यामसिंह के निर्देशन में लोकल स्पेशल एक्ट,संदिग्ध वाहन चालकों व वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक कामां व वृत्ताधिकारी वृत नगर के सुपरविजन में थानाधिकारी हरलालसिंह पु.नि. मय जाप्ता व साईबर अपराध तकनीकी यूनिट टीम प्रभारी बल्देवसिंह स.उ.नि. मय गठित टीम द्वारा 6.05.2023 को नाकाबन्दी के दौरान मुखविर की सूचना पर कस्वा नगर से आरोपी वाईक चालकों 1. हरवीर पुत्र किशन जाति गुर्जर स्टेशन रोड कस्वा नगर व 2. पंकज पुत्र मोहन जाति जोगी निवासी पामपीटा मौहल्ला कस्वा नगर को पकडकर मोटरसाईकिलों के कागजात मांगे गए तो अपने पास कोई कागजात नहीं होना बताया। उक्त मोटरसाईकिले के संबंध में पुलिस द्वारा राजकॉप एप के माध्यम से जानकारी ली तो उक्त दोनों मोटरसाईकिले चोरी की प्रतीत होना पाई गई।
मोटरसाईकिलों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उपयोग में लेने पर उक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की 2 मोटरसाईकिलों को जब्त कर आरोपियों के विरूद्व थाना नगर पर धारा 420, 379, 411, 473, 482, 120बी भा.द.सं. में दर्ज किया गया है। प्रकरण का अनुसंधान जारी है। आरोपियों से गहनतापूर्वक पूछताछ की जा रही है।