गुरुदेव भास्कर के जन्मदिवस पर विशाल जागरण का हुआ आयोजन: मनमोहक झांकियां देख लोग हुए मंत्र मुग्ध
संजय बागड़ी (कोटकासिम)
जन्मदिवस पर सेवा कार्य करके पूरे वर्ष की योजना बनानी चाहिए यह कहना कोटकासिम क्षेत्र के जाने माने ज्योतिषी एवं राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज का। यह बात पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान के संस्थापक एवं विख्यात ज्योतिषी राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने अपने जन्मदिवस पर आयोजित हुए विशाल जागरण व झांकी भंडारे रुद्राभिषेक सहित वस्त्र दान कार्यक्रम के दौरान कस्बेवासियों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने महादेव का रुद्राभिषेक कर जरूरतमंद लोगों में वस्त्र दान किए वहीं बड़ी संख्या में भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। जागरण का शुभारंभ गुरुदेव भास्कर, संस्कार उर्फ गोली प्रजापत, विश्व हिंदू परिषद के मुकेश सैनी, प्रेम गुप्ता ने पूजन कर मंत्र उच्चारण के साथ किया। इस दौरान क्षेत्र के जाने माने गायक कलाकार कालूराजा एंड पार्टी द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई वहीं भजन गायक मंगल देव ने भी एक से बढ़कर एक भजन गाए। अर्जुन एंड झांकी ग्रुप द्वारा सुंदर झांकी दिखाई गई। गुरुदेव भास्कर भारद्वाज को बधाई देने वाले लोगों का सुबह से शाम तक तांता लगा रहा। लोगों ने गुरुदेव को बधाई देकर चरण स्पर्श कर शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा की अवतरण दिवस पर हमें प्रभु भक्ति के साथ सेवा कार्य अवश्य करना चाहिए और अगले एक वर्ष की योजना बनानी चाहिए। इस दौरान पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान के संस्थापक एवं विख्यात ज्योतिषी राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज, सत्संग सचिव संस्कार उर्फ गोली प्रजापत, भजन गायक कालू राजा, मीडिया प्रभारी पवन योगी, भागीरथ भारद्वाज,मनोज जांगिड़, मोहन योगी, विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री मुकेश सैनी, प्रखंड अध्यक्ष प्रेम गुप्ता, पंकज पवार, दीपक गौतम, अर्जुन कश्यप, दुर्गेश उर्फ चिंटू योगी, भजन गायक मंगल देव शर्मा, हीरालाल लखेरा, अनिल खरेरा, ग्यारसी राम सैनी, सुमित वर्मा, सचिन यादव, अनिल कश्यप सहित बड़ी संख्या में नगर जन और आसपास के गांवों से आए लोग मौजूद रहे।