सरकारी योजना मेरी पॉलिसी मेरे हाथ: विधायक साफिया जुबेर की मौजूदगी में किसानों को फसल बीमा योजना पॉलिसीयां की गई वितरित
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ पंचायत समिति सभागार में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों को सरकार द्वारा किसान हित में चलाई गई फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा पॉलिसियां वितरित की गई। इस अवसर पर केएल मीणा एवं प्रियंका मीणा सहायक निदेशक कृषि विस्तार मुख्यालय अलवर द्वारा विधायक साफिया जुबेर के हाथों किसानों को पुलिसिया वितरित कराई गई इस दौरान मौजूद किसानों ने अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि ज्यादातर दुकानदार खाद बीज का बिल नहीं देते और नकली खाद बीज दिए जाने से किसानों को बीज हरा होने और फसल कम होने के बाद पता चलता है कि दुकानदार द्वारा घटिया बीज दिया गया है इस पर विधायक साफिया जुबेर ने बताया कि पूर्व में भी गोपनीय तरीके से जांच कराई गई जिसके अंतर्गत लोगों के एक खाद बीज विक्रेता का लाइसेंस निलंबित किया गया था और साथ ही उन्होंने मौजूद दोनों सहायक निदेशक कृषि विस्तार मुख्यालय अलवर एवं मौजूद सहायक कृषि अधिकारी नोगावां के धर्म सिंह गुर्जर,रामगढ मुख्याल्य के राधेश्याम गुर्जर को 7 दिन में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी खाद बीज विक्रेताओं के निरीक्षण करने के निर्देश दिए और साथ ही कहा कि कहीं भी नकली खाद्य नकली बीज दवाइयां मिलती है तो उसका तुरंत प्रभाव से लाइसेंस निलंबित किया जावे।
इस दौरान किसान बाबूलाल सैनी ने विधायक एवं अधिकारियों को अवगत कराया कि ज्यादातर दुकानदार बिल नहीं देते इसके अलावा सरकार किसानों के प्याज की फसल एवं बेर की फसल को भी फसल बीमा योजना में शामिल करें जिससे कि सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिल मिल सके।
इस दौरान विधायक साफिया जुबेर द्वारा किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी किसान फसल बीमा योजना में शामिल होकर इस योजना का लाभ उठाएं और यदि कोई दुकानदार खाद्य बीज का बिल नहीं देता है तो उससे बिल मांगे बिना बिल के आप सामान ना खरीदें और बताया कि किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान हित की योजनाओं का समय पर मालूम नहीं चलता है जिससे किसान योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। साथ ही कहा कि मैं विधानसभा में मांग रखूंगी थी कोई भी किसान जो भी फसल बोता है उसे फसल नुकसान होने पर फसल बीमा का लाभ दिया जावे। इस दौरान प्रधान नसरु खान, सहायक कृषि अधिकारी धर्म सिंह गुर्जर ,राधेश्याम गुर्जर , कृषि पर्यवेक्षक तिलक सिंह ,नीलम पलसानिया और राधेश्याम यादव मौजूद रहे