भगवान महावीर स्वामी का मनाया जायेगा 2550 वां निर्वाण महोत्सव
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) कस्बे स्थित दिगंबर जैन मंदिर में 1008 भगवान महावीर स्वामी का 2550 निर्वाण महोत्सव हर्षोल्लास के साथ सोमवार को प्रात: काल मनाया जाएगा। समाज के अध्यक्ष सुमेरचंद जैन ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याण पर्व पर सोमवार को प्रात:काल 5.30 बजे दीपकों के प्रकाश से जैन मंदिर को जगमगाया जाएगा। 6.30 बजे अभिषेक शांतिधारा के पश्चात भगवान महावीर स्वामी की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। तत्पश्चात भगवान महावीर स्वामी के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं द्वारा निर्वाणकांड बोलकर निर्माण का लड्डू 8.30बजे चढ़ाया जायेगा ।और शाम को दीपकों से आरती की जाएगी। समाज के अध्यक्ष ने बताया कि भगवान के समक्ष लड्डू चढ़ाने के लिए शुद्ध घी से निर्मित लड्डुओं को चढ़ाया जाएगा। जैन मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा अभिषेक शांतिधारा देश में सुख, शांति, समृद्धि एवं खुशहाली एवं निविध्न और आनंदित संपन्न होने की भावना से की जाएगी।