पद दंगल जैसे धार्मिक आयोजनों से ही हमारी भारतीय संस्कृति जीवित, विधायक कांति मीणा
सकट अलवर (राजेंद्र मीणा)
सकट 5 सितंबर सकट क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित नयाबासी सैनीयो की ढाणी में एक दिवसीय पद दंगल एवं भंडारे का आयोजन हुआ। ग्रामीण रामबाबू व सीताराम सैनी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा थे। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थानागाजी नगर पालिका के चैयरमेन चौथमल सैनी, राजगढ़ पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र राठौड़ रहे। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक कांति प्रसाद मीणा ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति को जीवित रखने के लिए पद दंगल जैसे धार्मिक आयोजन बहुत ही जरूरी है
धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। पद दंगल कार्यक्रम में महेश चंद सैनी पिनान राम सिंह मीणा डोरोली एवं रूपबास की बलराम एंड पार्टियों के कलाकारों द्वारा पद दंगल में चौथ माता की व्रत की कथा, सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र की कथा, रुक्मणी विवाह की कथा के साथ ही पद पार्टियों के द्वारा ढप ढोलक व झांझ मंजीरे आदि वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियो के साथ पौराणिक एवं धार्मिक लोक कथाएं सुनकर श्रोता मंत्र मुग्ध होकर झूमने लगे। पद दंगल कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही नशा मुक्ति व दहेज प्रथा रोकने के लिए गायन के माध्यम लोगों को संदेश दिया गया। यहां आयोजित भंडारे में नारायणपुर गांव सहित आस पास के दर्जनों गांवो के लोगों ने पंगत में बैठकर भंडारे की प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। मंच संचालन सकट सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी के द्वारा किया गया। इस मौके पर सरपंच कमलेश मीणा, पूर्व सरपंच नरसीराम मीणा, कुलदीप गंगावत, फतेह राम मीणा, लीलाराम मीणा, दिलीप सिंह राजपूत, रामस्वरूप बाऊजी, रामप्रसाद मीणा, कल्याण सैनी, रामबाबू सैनी, सीताराम सैनी, महेश चंद सैनी, कैलाश चंद सैनी, रेवड मल सैनी, मोतीलाल हलवाई, किशोर सैनी, ओम प्रकाश सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।