अवैध शराब के मामलों 3 आरोपियों को गिरफ्तार:240 पव्वा अवैध शराब व 22 बोतल बीयर सहित टैम्पू जब्त
भरतपुर,राजस्थान
जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्यामसिंह आईपीएस के निर्देशन में जिला भरतपुर में अवैध शराब के विरूद्ध विशेष चलाये जा रहे अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों से 240 पव्वा अवैध देशी शराब, 22 बोतल बीयर व टैम्पू को जब्त किया जाकर 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया
थाना उद्योनगर क्षेत्र मे 06 मई 2023 को थाने पर जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक टैम्पू में अवैध शराब भरकर बिक्री हेतु जा रही है। उक्त सूचना पर अवधेश कुमार हैड कानि॰ मय जाप्ता द्वारा थाने के सामने जघीना रोड के पास पर नाकाबंदी की तो एक टैम्पू नं॰ यूपी 85 बीटी 3776 आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस द्वारा रूकवा कर चैक किया गया तो टैम्पू में 4 कार्टून (कुल 192 पव्वा) अवैध देशी शराब मिली। आरोपी टैम्पू चालक धर्मवीर पुत्र करनी उम्र 25 साल निवासी तीन थोक जघीना थाना उद्योनगर को गिरफ्तार कर अवैध शराब व टैम्पू को जब्त कर थाना उद्योगनगर पर धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में पंजीबद्ध कर आरोपी से पूछताछ जारी है।
थाना सीकरी क्षेत्र मे 06 मई 2023 को भवानीसिंह स॰उ॰नि॰ मय जाप्ता द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर निहाम घाटी पीएचईडी पम्प के पास से अवैध शराब बेचते हुये पाये जाने पर आरोपी भागचन्द पुत्र रामू जाति जाटव निवासी ईदगाह खोहरी थाना सीकरी को गिरफ्तार कर कब्जे से 22 बोतल बीयर को जब्त कर थाना सीकरी पर धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में पंजीबद्व किया गया । इसी प्रकार अजरूद्दीन हैड कानि॰ मय जाप्ता द्वारा दिल्ली-मुम्बई नेशनल हाईवे के पास वासबुर्जा में गस्त के दौरान मुखविर की सूचना पर अवैध शराब बेचते हुए पाये जाने पर आरोपी महेन्द्रसिंह पुत्र बक्तूसिंह सिक्ख निवासी वासबुर्जा थाना सीकरी को 48 पव्वा अवैध देशी शराब के गिरफ्तार कर धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया ।