कल्याणम संस्थान द्वारा 21 ऑयल हीटर किए भेंट, राजस्व मंत्री जाट ने की कार्यक्रम में शिरकत
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का प्रयास है कि ठेठ गांव तक चिकित्सा की श्रेष्ठ सुविधाएं मुहैया हो ताकि पीड़ित व्यक्तियों को ईधर-उधर नहीं जाना पड़े। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने चिरजींवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पांच लाख रूपये तक की मुफ्त ईलाज की घोषणा कर देश में पहला राज्य होने तथा संवेदनशील सरकार होने का गौरव हासिल किया।राजस्व मंत्री जाट शनिवार को महात्मा गांधी चिकित्सालय में कल्याणम संस्थान द्वारा चिकित्सालय को 21 ऑयल हीटर भेंट समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। जाट ने कहा कि कल्याणम संस्थान द्वारा सर्दी में रोगियों को राहत देने के लिये ऑयल हीटर भेंट किये गये एवं कोरोना काल में भी मेधावी छात्राओं को निशुल्क टेबलेट वितरित किये गये ।
कल्याणम संस्थान के सचिव प्रमोद तिवारी ने बताया कि संस्थान ने अब तक 35 ऑयल हीटर भेंट किये हैं और भी भेंट करने का पूरा प्रयास करेगें। उन्होने कहा कि शिक्षण संस्थान बंद होने के दौरान बालिकाओं को 200 टेबलेट निशुल्क दिये गये तथा अब भी अगर वैसी परिस्थियां हुई तो और टेबलेट निशुल्क वितरित करने की कोशिश करेगें। प्रारम्भ में पीएमओ डॉ. अरूण गौड ने सभी का स्वागत करते हुए अस्पताल के चहुंमुखी विकास की जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सीपल डॉ. पवन कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व सभापति ओम नाराणीवाल, मांडलगढ़ पंचायत समिति के प्रधान सतीश जोशी, पुलिस निरीक्षक गजेन्द्र सिंह नरूका, कल्याणम संस्थान की पदाधिकारी डॉ. दिव्या तिवारी, महात्मा गांधी चिकित्सालय के डॉ. सुरेश चोधरी, डॉ. विनोद गौतम, डॉ. रामावतार बैरवा, डॉ. देवकिशन, नर्सिग उप अधीक्षक मुकुट राज सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट, भामाशाह किशन बसंल, चन्द्र प्रकाश, मुकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।