कांस्टेबल हत्या मामले में करवाई मौका तस्दीक के लिये फौजी को जेल से मंशा चौराहे ले गई पुलिस
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) कुख्यात तस्कर राजू फौजी को पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच जिला कारागृह से मंशा चौराहा ले गई, जहां उससे कांस्टेबल हत्या मामले में मौका तस्दीक करवाई गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दस अप्रैल की रात राजू फौजी व उसके साथियों ने नाकाबंदी टीम में शामिल कोटड़ी थाने के कांस्टेबल औंकार रायका की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कोटड़ी थाने में दर्ज मामले की पड़ताल कर रही एएसपी चंचल मिश्रा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम शनिवार को आरोपित राजू फौजी को जिला जेल से कोटड़ी थाना इलाके में नंदराय-कोटड़ी मार्ग स्थित मंशा चौराहा ले गई। जहां आरोपित राजू फौजी से उस स्थान की मौका तस्दीक करवाई गई, जहां कांस्टेबल रायका को गोली मारी गई थी। इस कार्रवाई के बाद राजू फौजी को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है, जहां उससे पूछताछ की जायेगी। उधर, राजू फौजी के फरार एक साथी रामनिवास की पुलिस संभावित स्थानों पर तलाश कर रही है।
उल्लेखनीय है कि आरोपित राजू फौजी ने अब तक हुई पूछताछ में बताया कि उसने नाकाबंदी तोडऩे के दौरान गोली नहीं चलाई थी। फौजी ने बताया कि पाबूराम गोरसिया ने पुलिस पर फायर किए थे। उसने तो हथियार उपलब्ध करवाये थे।