निशुल्क दंत रोग चिकित्सा शिविर मे 224 लोगों को नि:शुल्क दवा व परामर्श का लिया लाभ
महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय के पंचायत समिति अग्रवाल धर्मशाला के पास स्थित बालाजी डेंटल हॉस्पिटल मैं शुक्रवार को विशाल निशुल्क दंत एवं मुख रोग चिकित्सा शिविर लियो क्लब महुआ व बालाजी डेंटल हॉस्पिटल महुआ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया! शिविर का उद्घाटन महुआ नगर पालिका पार्षद डॉक्टर माधव खंडेलवाल ने करते हुए लियो क्लब द्वारा समय-समय पर जनहितकारी कार्य के साथ वृक्षारोपण गरीबों को निशुल्क भोजन निशुल्क वस्त्र गौ सेवा महिला जागृति शिविर तथा निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने के कार्य की प्रशंसा करते हुए लिओ क्लब के सभी सदस्यों को बधाई दी!
बालाजी डेंटल हॉस्पिटल व लियो क्लब महुआ के अध्यक्ष वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ तन्मय खंडेलवाल ने बताया कि इस निशुल्क दंत एवं मुख चिकित्सा शिविर में कोरोना की गाइडलाइन की पालना करते हुए कृत्रिम दांत बनाने की विशेषज्ञ डॉक्टर आंचल जैन सहित अन्य डॉक्टरों की सेवाएं 224 मरीजों को निशुल्क दवाओं के साथ उचित परामर्श दिया गयालियो क्लब महुआ के उपाध्यक्ष यश गुप्ता ने बताया कि आगे भी लियो क्लब द्वारा इस प्रकार की सेवाएं निरंतर जारी रहेंगी! इस अवसर पर लियो क्लब महुआ के अध्यक्ष डॉक्टर तन्मय खंडेलवाल, सचिव सौरभ सिंघल, कोषाध्यक्ष अमित खंडेलवाल, उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, निर्देशक विशाल पाराशर, ऋषभ गोयल, मोहित अग्रवाल, श्याम कुमार बंसल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।