विकास अधिकारी ने गांव तहनोली व जिलोता में ओडीएफ गांवो में स्वच्छता लिए सर्वे किया
किशनगढ़बास (अलवर,राजस्थान/ गोल्डी गरेवाल) ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार विकास अधिकारी नन्दलाल शर्मा ने ओडीएफ प्लस ग्राम के रुप विकसित करने के लिए ठोस, तरल एवं कचरा प्रबंधन के लिए शुक्रवार को ग्राम पंचायत तहनोली व जिलोता में सर्वे किया। विकास अधिकारी नन्दलाल शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा ओडीएफ प्लस ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए ठोस, तरल एवं कचरा प्रबंधन क्रियान्वन हेतु प्रस्तावित ग्रामो में प्रत्येक स्वच्छता गतिविधि तथा कचरे एवं गन्दे पानी के स्रोत निस्तारण कचरे के ढेर, ठहरा पानी, नाली ढलान एवं स्वच्छता परिसम्पतियों सोखता गढ्ढा, मैजिक पिट, लीच पिट, नालियां, कम्पोस्ट पिट सामुदायिक मैजिक पिट, संसाधन पुनः प्राप्ति केंद्र का चिन्हीकरण किया गया। जिससे बनने से गांवो में औऱ अधिक सफाई होगी। इस मौके पर सरपँच संजीव कुमार, पंचायत प्रसार अधिकारी रामप्रसाद, ग्राम विकास अधिकारी हरनाम सिंह, गोल्डी गरेवाल, युसुफ, भीमेन्द्र यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे।