नसवारी मुंडपुरी रोड पर हुई लूट की घटना का 24 घंटे में खुलासा, देशी कट्टा सहित 3 जिंदा कारतूस बरामद

गोविंदगढ़ थाना पुलिस की शानदार कार्रवाई अंतरराज्यीय शातिर बदमाश सहित चार मुलाजिम गिरफ्तार करने में मिली सफलता

Jun 22, 2020 - 23:56
 0
नसवारी मुंडपुरी रोड पर हुई लूट की घटना का 24 घंटे में खुलासा, देशी कट्टा सहित 3 जिंदा कारतूस बरामद

गोविंदगढ़,अलवर 
गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में गोविंदगढ़ थाना पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाईयों को अंजाम दिया जा रहा है जिसके चलते अपराधों में कमी आई है अलवर जिला पुलिस के द्वारा फर्जी आरसी व चेचिस नंबर के द्वारा गाड़ियों को बेचने वाली गैंग के पर्दाफाश में भी गोविंदगढ़ थाना अधिकारी सज्जन सिंह नेहरा का विशेष योगदान रहा था और इस कार्यवाही को मात्र 24 घंटे में ही पूरा करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर क्षेत्र की जनता में पुलिस का विश्वास कायम किया है

घटना विवरण - गोविंदगढ़ थाना अधिकारी सज्जन सिंह नेहरा ने बताया कि मूडपुरी कला निवासी अंग्रेज सिंह पुत्र रेशम सिंह जाति रायसिख ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह अपने भाई काला सिंह के साथ नसवारी से अपनी ईमित्र व मोबाइल दुकान बंद करके घर जा रहा था जहां नसवारी मूडपुरी मार्ग पर जुहूरु खा के घर से आगे मेन रोड पर स्वयं की मोटरसाइकिल RJ 02 BP 4425 HF DELUXE से पहुंचे तो पीछे से एक मोटरसाइकिल जिस पर 3 लोग सवार थे वह उनके आगे आकर रुकी और जिसमें से एक व्यक्ति ने उतर कर उनकी मोटरसाइकिल की चाबी निकालने की कोशिश की तभी मोटरसाइकिल से दो और व्यक्ति उतरकर आगे आए और मेरे भाई वह मेरे साथ हाथापाई कर बैग छीन लिया हमारे द्वारा उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई तो एक व्यक्ति ने कट्टे से फायर कर हमारे बेग को लेकर मोटरसाइकिल से  मुड़पुरी कला की तरफ भाग गया अंधेरा होने से हम उनकी मोटरसाइकिल के नंबर नहीं देख पाए मेरे व मेरे भाई के साथ हुई मारपीट व गुथमगुथा में हमारे चोट आई।

गठित टीम द्वारा की गई कार्यवाही
उक्त घटना की रिपोर्ट प्राप्त होने पर थाना अधिकारी सज्जन सिंह नेहरा के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें गठित टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटनास्थल के आसपास के पड़ोसी एवं ग्राम वासियों से गोपनीयता से पूछताछ कर वह तकनीकी सहायक से तथ्यों का बारीकी से निरीक्षण कर कार्रवाई कर प्रकरण व घटना का 24 घंटे में खुलासा कर वांछित मुलजिम 1. निसार पुत्र फारुख जाति मेंव उम्र 21 वर्ष निवासी नई थाना बिछोर जिला नूह मेवात हरियाणा, 2 .राहुल पुत्र मूवीन जाति में उम्र 22 वर्ष निवासी बहरीपुर थाना नौगांवा जिला अलवर ,3 .बलजीत सिंह उर्फ राजू पुत्र कुशाल सिंह जाति राय सिख उम्र 22 वर्ष नसवारी का बास थाना गोविंदगढ़ , 4 .जसविंदर सिंह उर्फ गौरव उर्फ गोलू पुत्र जगजीत सिंह जाति राय सिख उम्र 23 वर्ष निवासी बकायनका थाना नौगांवा जिला अलवर को गिरफ्तार किया 
मुलजिम निसार राहुल व जसविंदर सिंह उर्फ गौरव ने अपने साथी बलजीत सिंह उर्फ राजू के साथ मिलकर ईमित्र दुकानदार परिवादी के साथ लूट करने की योजना बनाई इनके द्वारा अपने साथी बलजीत उर्फ राजू के साथ रेकी कर घटना को अंजाम दिया गिर,शुदा,मुलजिमान निसार व बलजीत उर्फ राजू  जो  शातिर अंतरराज्यीय बदमाश हैं जिनके विरुद्ध विभिन्न थानों में चोरी लूट डकैती व एनडीपीएस एक्ट के तहत तस्करी के प्रकरण दर्ज हैं

बरामदगी- घटना में  काम में ली गई मोटरसाइकिल व एक देसी कट्टा मय खाली खोखा कारतूस व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए।


कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका - नसवारी मुंडपुरी रोड पर हुई लूट की घटना का 24 घंटे में खुलासा करने में थानाधिकारी सज्जन सिंह नेहरा के नेतृत्व में श्रवण कुमार स.उप.नि., उमरदीन स.उप.नि, कानि अजीत सिंह, रामपाल ,विनोद, बच्चन सिंह, गुरपेज सिंह ,नटवर सिंह की विशेष टीम का योगदान रहा।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................