उदयपुरवाटी में थानाधिकारी सुरेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली को किया रवाना: एस.एम.एस स्कूल के छात्र छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे में जमात के पास स्थित s.m.s. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने शनिवार को कस्बे मैं तिरंगा रैली निकाली l 77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में उदयपुरवाटी कस्बे के मुख्य मार्गों-सब्जी मण्डी,घूमचक्कर, शाकम्भरी गेट,मैन मार्केट से स्कूल तक तिरंगा रैली छात्र-छात्राओं व विद्यालय स्टाॅफ द्वारा निकाली गयी।
रैली को थानाधिकारी सुरेश सिंह,एवं मोतीलाल सैनी, निदेशक शीशराम यादव, प्रधानाचार्य प्रभु दयाल सैनी, सचिव बंशीधर , अध्यक्ष रामवतार सैनी, नाथुराम सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर थानाधिकारी ने बच्चों को देश प्रेम की भावना व साइबर क्राइम,पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी। साथ ही बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी से अवगत करवाया।
तिरंगा रैली का शाकम्भरी गेट पर फूलों से बच्चों का व्यापारियों द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर राजेश,सतीश जाॅंगीड़,राजेन्द्र ,राकेश, बनवारी जी,मुकेश ,दीपक , कैलाश , श्रीराम अभिषेक, हेमसिंह , सुरेश, सांवरमल, सरिता,संगीता , भावना, पायल, मीना, अमृता आदि समस्त स्टाॅफ मौदूज रहा।