शहीद सैनिकों के सम्मान में लगाई गई पट्टिका का अपमान करने पर उपखंडाधिकारी भुसावर को दिया भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन
वैर भरतपुर राजस्थान (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भुसावर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपखंडाधिकारी भुसावर को राज्यपाल के नाम राजस्थान की कांग्रेस सरकार के केबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव द्वारा गांव बाछरैन में 12/8/23 को एक शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान , एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम "मेरी माटी मेरा देश" के तहत शहीदों की याद में लगाई गई "शहीद स्मारक पट्टिका " को ढकवा दिया गया । जिसके विरोध में , पूर्व सैनिकों ने , आम जन एवं भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने महेंद्र सिंह खेडला विधानसभा प्रभारी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मंत्री भजनलाल जाटव के विरोध में ज्ञापन दिया। जिसमे मांग की गई की मंत्री द्वारा शहीदों का जो अपमान किया है। उसके लिए शहीदों के परिवार से तथा देश से कांग्रेस के केबिनेट मंत्री पी डब्लू डी भजनलाल जाटव माफी मांगे अन्यथा जन आंदोलन तेज होगा ।
इस अवसर पर महेंद्र जी ने कहा की मंत्री जी ने शहीदों का अपमान करके अपने पद की गरिमा को खोया है , जब वे मंत्री बने तब उन्होंने देश हित में शपथ ली उसको शायद भूल गए ।शहीदों का जो अपमान उन्होंने किया है उसके लिए वे देश से माफी मांगे । इस अवसर पर धीरज पांडे उपाध्यक्ष नगर पालिका भुसावर , सुमन कोली पूर्व महापौर नगर निगम भरतपुर, शिवानी दायमा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य , रमेश बाबा पथैना , लक्ष्मण सिंह पूर्व फोजी , संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ, हरभजन पूर्व सूबेदार ,दिगंबरसिंह तहसील अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ और पूर्व सूबेदार , केसरीसिंह पूर्व सूबेदार , राजू पथैना मंडल महामंत्री , रोकी पथैना युवा मोर्चा , समयसिंह जाटव पंचायत समित सदस्य , चिरोंजा देवी , वीरेंद्र नाथू का नगला , बृजेश मीणा पूर्व सरपंच सलेमपुर , रवि मीणा जोरवाल , रवि चौधरी बाछरैन ,अंकू पंडित बाछरैन ,आदि उपस्थित थे ।