जिले का स्वाधीनता दिवस समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खैरथल में मनेगा :उद्योग एवं देवस्थान मंत्री करेंगी ध्वजारोहण

जिले का मुख्य स्वाधीनता दिवस समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खैरथल में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा- उद्योग एवं देवस्थान मंत्री स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह में करेंगी ध्वजारोहण

Aug 14, 2023 - 20:03
 0
जिले का स्वाधीनता दिवस समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खैरथल में मनेगा :उद्योग एवं देवस्थान मंत्री करेंगी ध्वजारोहण

खैरथल,खैरथल-तिजारा (हीरालाल भूरानी) 
 देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) तथा जिले का प्रथम जिला स्तरीय समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खैरथल में उद्योग, राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान विभाग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंत्री ध्वजारोहण एवं परेड निरीक्षण कर सलामी लेंगी।

जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि इस वर्ष का स्वाधीनता दिवस खैरथल-तिजारा जिले का प्रथम जिला स्तरीय समारोह है जिसे जिला प्रशासन जिले वासियों के साथ पूरे उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाएगा। उन्होंने बताया की मुख्य समारोह के साथ-साथ समस्त राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। कार्यक्रमानुसार स्वाधीनता दिवस समारोह में प्रातः 9 बजे माननीय मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण एवं मार्च पास्ट किया जायेगा। इसी क्रम में महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन अतरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा किया जायेगा।

कार्यक्रमानुसार उद्योग मंत्री द्वारा शहीदों की वीरांगनाओं का शाॅल ओढाकर सम्मान किया जाएगा तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को मान्यता स्वरूप जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में मुख्य अतिथि का संबोधन होगा तत्पश्चात विभिन्न शालाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम किया जाएगा। कार्यक्रमानुसार इसके पश्चात देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा राष्ट्रगान होगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................