राजकीय विधालय टिगरिया को चालू करवाने को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी मंडावर को सौंपा ज्ञापन
महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 18 अगस्त महुआ विधानसभा क्षेत्र के टिगरिया गांव तहसील बैजुपाडा राजकीय विद्यालय खुलवाने को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी मंडावर को ज्ञापन सोपा
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टिगरिया मैं विद्यालय था मैं विद्यालय था जिसे सन 2013 में बन्द कर दिया गया जबकि उसे समय विद्यालय में नामांकन और भवन भी मौजूद था वर्तमान में टिगरिया गांव से लगभग 400 छात्र व छात्राएं गांव से पांच किलोमीटर दूर पढ़ने जाते हैं जिससे गांव के बच्चों को शिक्षा लेने के लिए बहुत मस्क़त करनी पड़ती है जबकि राजस्थान सरकार हाल में शिक्षा के क्षेत्र में जगह-जगह विद्यालय खोल रही है गांव मैं स्कूल की समस्या व बच्चों के भविष्य को देखते हुए राजस्थान सरकार से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टिगरिया को चालु करवाने के लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी मण्डावर को बनवारी लाल सांथा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर विद्यालय शुरू करने की मांग की
बनवारी लाल सांथा ने बताया कि ग्रामीणों ने पुर्व में भी विद्यालय शुरू कराने के लिए संकड़ों ज्ञापन दिये लेकिन आज तक कोई भी सकारात्मक परिणाम नहीं मिले जिससे समस्त ग्रामीणों में निराशा है राजस्थान सरकार बड़े बड़े वादे शिक्षा को लेकर कर रही है लेकिन जिस गांव में विद्यालय नहीं हो ऐसे गांवों पर सरकार व विधायक को ध्यान देना चाहिए हम टिगरिया विधालय को अगर सरकार ने चालू नहीं किया तो विद्यालय चालू करवाने की मांग को लेकर बड़ा आन्दोलन करेंगे
इस मौके पर होती लाल सैनी हिगोटा, पुष्पेंद्र टिगरीया, कुलदीप टिगरीया सहित दर्जन लोग मौजूद रहे