महुआ में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 खेलें खिलाड़ी
महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 18 अगस्त महुआ उपखंड मुख्यालय के राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 के दूसरे दिन शुक्रवार को कबड्डी महिला प्रतियोगिता मैं हरिया वर्सेस पाखरं मैं पाखरं विजय उकरुद वरतेज रशीदपुर में उकरूद विजय खेड़ला गदाली वर्सेस जटवाड़ा में जटवाड़ा विजय हुड़ला वर्सेस प्लानहेड़ा मैंहुड़ला विजय/पुरूष, वर्ग में कमालपुर वर्सेस हडीया मैं कमालपुर विजय ढड वर्सेस कोट में दंड विजय पाखरं वर्सेस समलेटी मैं समलेटी विजय बनावड वर्सेस जटवाड़ा में जटवाड़ा विजय तालचिड़ी वर्सेस सलेमपुर थाना मैं सलेमपुर थाना विजय टेनिस बॉल क्रिकेट महिला/पुरूष, वालीबॉल महिला/पुरूष, खो खो महिला, रस्साकसी महिला, फुटबॉल महिला/पुरूष, शूटिंग बॉल पुरूष प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 में पुरुष वर्ग की 104 टीम महिला वर्ग की 68 टीमों के कुल 1840 खिलाड़ी खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं खेल के दौरान हारने वाली टीम को उनके गांव भेज कर विजई टीम को खेलने के लिए रोका जा रहा है वही खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था भामाशाह समाजसेवी आशुतोष झालानी श्री किशन हुडला सतीश टुडीयाना मुकुल भंडाना सहित अन्य की तरफ से प्रत्येक दिन की अलग-अलग भामाशाह द्वारा की जा रही है
इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा विकास अधिकारी विनय मित्र महुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विजेंद्र गुर्जर रामगोपाल मीणा प्रधानाचार्य लोकेश अवस्थी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राम भरोसी मीणा संदर्भ प्रकाश मीणा नेतराम मीणा प्रधानाचार्य अखिलेश बंसल लक्ष्मण मीणा मुकेश मीणा रामनिवास मीणा पीटीआई धर्मेंद्र दीक्षित कल्याण सहाय मीणा राम खिलाड़ी मीणा दिनेश शर्मा ममता शर्मा कमलेश शर्मा बृजेश शर्मा शेर सिंह सैनी विक्रम मीणा रोहिताश शर्मा गिर्राज सैनी सहित दर्जनों प्रधानाचार्य व शारीरिक शिक्षकों व कार्मिकों सहित खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद रहे