स्पेशल टीम भिवाड़ी व पुलिस थाना तिजारा की वाहन चोरो के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही:शातिर वाहन चोर सकील गिरफ्तार
हरियाणा से केंटरा चोरी करने वाला शातिर वाहन चोर सकील गिरफ्तार - आरोपी के कब्जे से हरियाणा से चोरी कि गयी केंटरा गाडी बरामद तिजारा मे हरियाणा से चोरी की गयी केंटरा गाडी को बेचने के फिराक मे थे आरोपी -- आरोपी पूर्व मे अलवर व मानेसर हरियाणा से भी कर चूका केंटरा गाडी चोरी
भिवाडी ,खैरथल-तिजारा
दिनांक 19.08.2023 को कानि. गोपीचन्द 526 जिला स्पेशल टीम भिवाडी को सूचना मिली कि वाहन चोर सकील हरियाणा से केंटरा गाडी चोरी कर के लाया है जो तिजारा मे बेचने कि फिराक में है।
-:कार्यवाही:- प्राप्त आसूचना पर दारा सिंह उप निरीक्षक प्रभारी जिला स्पेशल टीम भिवाडी मय टीम के रवाना हुए एंव प्राप्त आसूचना से थानाधिकारी थाना तिजारा को अवगत करवाया गया। वाहन चोर सकील लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था जिस पर मुखबीर से लगातार सम्पर्क किया गया एंव लगातार तकनीकी विश्लेषण किया गया थानाधिकारी तिजारा व जिला स्पेशल टीम भिवाडी असलीमपुर चौक तिजारा पहुचे तो मुताबिक आसूचना के एक आईसर कैन्टर गाडी नम्बर एच आर 55 ए बी 5835 जो तिजारा भिवाडी हाईवे से तिजारा की तरफ आने वाले रोड पर खड़ी हुई दिखाई दी जिसके पास पहुचे तो पुलिस को देखकर गाड़ी से उतर कर एक व्यक्ति मेन रोड की तरफ भागने लगा जिसको घेरा देकर पकडा व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सकील पुत्र इलियास जाति मेव उम्र 23 साल निवासी मिलकपुर तुर्क थाना टपूकडा जिला अलवर होना बताया गया उक्त शक्स से गाड़ी के बारे मे पुछा तो बताने में आनाकानी करते हुए बताया कि इस गाडी को मै व मेरे गांव का भूर्रा पुत्र अयूब
जाति मेव निवासी मिलकपुर तुर्क थाना टपूकड़ा मिलकर गांव बिसरू से चोरी कर तिजारा में बेचने के लिए लेकर आये है और हम इस गाडी को बेचने की फिराक मे खड़े थे मेरा साथी भूर्रा इस गाडी को खरीदने वाली पार्टी के पास में गया हुआ है। उक्त दोनो शक्सो द्वारा गाडी नम्बर एच आर 55 ए बी 5835 को चोरी कर बैचने के लिए तिजारा में लेकर आने पर जुर्म धारा 379,411 आईपीसी का अपराध बनना पाया जाने पर गाड़ी नम्बर एच आर 55 ए बी 5835 को बतौर वजह सबूत जब्त आरोपी वाहन चोर सकील को गिरफ्तार किया गया वापसी थाना पर थानाधिकारी तिजारा द्वारा मुकदमा नम्बर 596 / 2023 धारा 379,411 भादस मे कायम कर वाहन चोर सकील से अनुसंधान जारी है।