बैरेर पंचायत के पात्र जनाधार लाभार्थियो को दिए मुफ्त मे इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन:200 स्मार्टफोन फोन वितरित
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर मे इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन अनवरत रूप से वितरण हो रहे है जो सोमवार को बैरेर पंचायत के पात्र जनाधार परिवार के लाभार्थियो को 200 स्मार्टफोन वितरण कर अलवर मे सारी पंचायत समितियो मे अव्वल स्थान पर रही।
रैणी प्रोग्रामर अरविन्द कुमार मीना ने इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम की व्यवस्था बहुत सुविधाजनक कर रखी है और प्रोग्रामर मीना की सहायता के लिए प्रकाश चन्द व हरिमोहन मीना सहित बीएसओ कार्यालय से राकेश कुमार व सोनू भीमवाल सहित ब्लॉक के सभी विभागो से रैणी-उपखंड अधिकारी /बीडीओ/तहसीलदार ने अनेक कर्मचारियो को लगा रखा है जो आमजन की लगातार सेवा मे लगे हुए है।
इस कार्यक्रम मे पुलिस प्रशासन का भी अच्छा सहयोग मिल रहा है तथा फोन वितरण मे राजेश गोयल रैणी अपनी टीम के साथ लगातार सेवा दे रहा है और स्मार्टफोन मे वीआई कम्पनी की सिम कार्ड देने का काम लगातार बिजेन्द्र कुमार शर्मा (रैणी ) की टीम के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की मोनिटरिंग रैणी एसडीओ गौरव मित्तल व रैणी बीडीओ तथा रैणी तहसीलदार द्वारा भी लगातार की जा रही है।
मिडिया को यह सारी जानकारी प्रोग्रामर अरविन्द कुमार मीना व प्रकाश चन्द व राकेश कुमार व सोनू भीमवाल (राजीव गांधी युवा मित्र) के द्वारा दी गई है।