जल जीवन मिशन के तहत पेयजल गुणवत्ता की दी जानकारी
लक्ष्मणगढ़ , अलवर (कमलेश जैन)
जल जीवन मिशन का उद्देश्य आम आदमी को शुद्ध पीने के लिए पानी मिले। इसी उद्देश्य को लेकर ब्लॉक स्तर पर लक्ष्मणगढ़ कस्बे में शिविर लगाया गया। जिसमें इर्द-गिर्द के विभिन्न ग्रामों के पानी की जांच की गई। मिशन का उद्देश्य गांवों में जल गुणवत्ता निगरानी और पर्यवेक्षण (डब्ल्यू क्यूएमएस) गतिविधियों को मजबूत करना है। इस शिविर में उपयोगिताओं के निर्माण के समग्र दृष्टिकोण के साथ पानी की गुणवत्ता पर जोर दिया गया। शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के अध्यापक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से लाए गए पानी के बारे पानी का टेस्ट कर पानी से होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया।
मिशन के मैनेजर जगमोहन तिवारी ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले लोगों को ग्रामीण क्षेत्र से लाए गए पानी के बारे में अवगत कराया गया है। कौन सा पानी पीने योग्य है।
पानी की गुणवत्ता निगरानी गतिविधियों को शुरू करने के लिए स्थानीय क्षमताओं के निर्माण को भी प्राथमिकता दी गई। जल स्रोतों का वर्ष में दो बार बैक्टीरियोलॉजिकल संदूषण (मानसून पूर्व और बाद में) के लिए और वर्ष में एक बार रासायनिक संदूषण के लिए परीक्षण किया जाता है।