खोह में वन विभाग द्वारा घरों के सहारे दीवार निकालने पर मेघवाल समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर धरने पर बैठे
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
खोह में पहाड़ी क्षेत्र के नीचे बसे मेघवाल बस्ती में वन विभाग द्वारा घर के पीछे खाई खोद कर दीवार निकलने पर ग्रामीणों ने रोका। वन विभाग के अधिकारी नहीं मानने पर सोमवार को कांग्रेस नेता रविंद्र भढाना के नेतृत्व में मेघवाल बस्ती में सभा का आयोजन किया गया। उसके बाद वन विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए। भढ़ाना ने बताया कि वन विभाग इन लोगों के घर के पीछे ही बिना रास्ता छोड़कर दीवार निकाल दी गई। पानी की निकासी भी नहीं छोड़ी। इन लोगों ने वन विभाग से घरों की 25 फीट ऊपर से रास्ता छोड़कर दीवार निकालने के लिए कहा लेकिन कोई सुनाई नहीं की। जबकि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राजपूत समाज के कुछ लोग गुढ़ा समर्थक के लोगों के घरों ऊपर कर रास्ता छोड़कर दीवार निकाली जा रही है। एसी समाज के लोगों के साथ अन्याय कर रहे हैं। यह कभी बर्दाश्त नहीं होगी।
कैटल गार्ड विनोद यादव मौके पर पहुंचकर लोगों से वार्ता वार्ता की। दो-तीन फीट जगह तो छोड़ सकते हैं इससे ज्यादा नहीं छोड़ सकते हैं। ग्रामीण इस बात को नहीं माने और धरने पर बैठे रहे। भढ़ाना ने कहा कि मंगलवार 10:00 बजे मैं आपके पास पहुंच रहा हूं उसके बाद समाधान करेंगे। भाजपा नेता विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा मौके पर पहुंचे लोगों की समस्या सुनकर आश्वासन दिया कि दीवार को वन विभाग से बातचीत के दौरान ऊपर करवा दी जाएगी। लेकिन ग्रामीण उसकी बात नहीं मानकर रविंद्र सिंह भडाना पर डटे रहे।ग्रामीण मूलचंद वर्मा ने बताया कि भागीरथ, कैलाश, बजरंग लाल, मूलचंद आदि के घरों के पीछे जगह नहीं छोड़कर दीवार निकाली जा रही है। इस दौरान शिवनारायण, धनपत, किशोरी लाल, विनोद कुमार योगी, अमर सिंह जोधाराम गुर्जर सहित कई महिला पुरुष धरने में शामिल थे।