7 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार सहित सभी कानूनगो व पटवारी धरने पर
राजगढ़. राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के आव्हान पर राजगढ़ तहसीलदार सहित सभी नायब तहसीलदार, कानूनगो व पटवारियों के कार्य बहिष्कार कर तहसील कार्यालय पर धरने पर बैठने से राजस्व के सभी कार्य ठप रहे। पटवारी संघ अध्यक्ष पिंकी मीणा ने बताया कि संगठन की मांगों को लेकर सरकार ने एक से दो माह में आदेश जारी करने बाबत सहमति प्रदान की गई थी, किन्तु चार माह से अधिक का समय व्यतित हो जाने के उपरान्त एक भी मांग के संबंध में आदेश जारी नहीं किये गये हैं। धरने पर बैठे अधिकारियों व कर्मचारियों ने उपखण्ड अधिकारी को मांगों का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सीधी भर्ती के आर.टी.एस. को सीधे तहसीलदार पद पर संस्थित करने तथा मंत्रालयिक कर्मचारी का पदोन्नति कोटा समाप्त करने, वरिष्ठ पटवारी पद का विलोपन किए जाने। पटवारी, भू अभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार व तहसीलदार पदों का कैडर पुनर्गठन किया जाकर नवीन पद सृजित करने सहित अन्य मांग की गई। इस मौके पर पटवारी संघ अध्यक्ष पिंकी मीणा,नरेंद्र यादव, राजेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, उगन्ता व सुआ बाई मीणा, कानूनगो राकेश बमनावत व नारायण सहित अन्य मौजूद रहे।