बिजली और पानी की समस्या से परेशान अधेड़ व्यक्ति पानी की आकाशीय टंकी पर चढ़ा
कौशलेंद्र दत्तात्रेय वैर भरतपुर
उपखंड के गांव पथैना में पेयजल एवं विद्युत समस्याओं को लेकर अधेड़ व्यक्ति राजेंद्र उर्फ राजू पंडित पानी की आकाशीय टंकी पर चढ़ गया और समस्या समाधान नहीं होने तक नीचे उतरने से मना कर दिया। जानकारी प्राप्त होते ही खेडली मोड पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी ऐंदल सिंह मौके पर पहुंचे और समझाइश कर उतारने का प्रयास किया। लेकिन राजेंद्र उर्फ राजू पंडित के आकाशीय पानी की टंकी से नहीं उतरने पर उच्च अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर भुसावर थानाधिकारी विजय सिंह मीणा, तहसीलदार एवं जलदाय विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर राजेंद्र उर्फ राजू पंडित को आकाशीय पानी की टंकी से नीचे उतरा। इसके बाद पुलिस ने शांति भंग में राजेंद्र उर्फ राजू पंडित को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार गांव पथैना में पिछले काफी समय से पेयजल एवं विद्युत समस्या बनी होने के कारण आए दिन ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से समाधान को लेकर मांग की जाती रही। लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया ।समस्या को देखते हुए गांव के ही अधेड़ व्यक्ति राजेंद्र उर्फ राजू पंडित पानी की आकाशीय टंकी पर चढ़ गया और प्रशासन से समस्या समाधान करने को लेकर मांग की।