अमरूका में 31 अगस्त को विधायक राज्य मंत्री का विरोध करने वाले दर्जनो लोगो को न्यायालय ने सम्भाव्य शाङ्क्षत भंग, कारण बताओ का नोटिस थमाया
4 सितम्बर को न्यायालय उपखण्ड मजिस्टे्रट पहाडी के समक्ष उपस्थित होने के आदेश जारी
पहाड़ी(डीग )भगवानदास- गत दिनो अमरूका में कामां विधायक एंव राज्य मंत्री जाहिदा खान के विरोध मे आयोजित सभा के बाद एक सितम्बर को न्यायालय उपखण्ड मजिस्ट्रेट पहाड़ी के कार्यलय से नोटिस जारी कर एक दर्जन लोगो को कारण बताओ नोटिस जारी किए गऐ है।
गौरतलव है की ३१ अगस्त को अमरूका में बिना परमिशन के आम सभा करने वाले आयोजक की समझाइस के बाद पुलिस प्रशासन ने टैण्ट आदि को हटवा दिया था। उसके बाद भी आयोजक ने अपना विरोध जारी रखते हुए कामां विधायक जाहिदा के खिलाफ जमकर नारेवाजी कर रोष प्रकट किया। था। उसके बाद प्रशासन ने कानूनी कार्रवाही करते हुए शातिं भंग होने के अदेशा को लेकर न्यायालय के जरिए नोटिस जारी कर पाबंद किया है
इनको नोटिस देकर किया पांबद-
अकबर पुत्र सिरदार निवासी जोधपुर, मुख्यतयार पुत्र उसमान निवासी टायरा थाना कामां, जमशेद पुत्र रूजदार निवासी गांदली, साहरूख पुत्र उमरदीन उभाका, चांद मोहम्मद पुत्र अकबर, इनामुल पुत्र अकबर निवासी जोधपुर, रहीश पुत्र छुटटन निवासी मांदौर सहित १२ जनो को पाबंद किया गया है।