सांसद और विधायक ने डहरपुर कलां में मनाया मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम
विद्यालय में पुराने सैनिकों के साथ वृक्षारोपडण भी किया -- कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण को सांसद, विधायक ने देश के प्रति समर्पण भाव की शपथ दिलाई
बदायूँ/यूपी (अभिषेक वर्मा)
बदायूँ/यूपी- दातागंज विधानसभा 117 क्षेत्र के विकास खण्ड दातागंज के ग्राम पापड़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय डहरपुर कलां में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय में आंवला लोकसभा सांसद धर्मेंद्र कश्यप, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में सांसद धर्मेंद्र कश्यप एवं विधायक राजीव कुमार सिंह ऊर्फ बब्बू भैया ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सभी देशवासियों को सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के पहल पर कार्य कर रही है किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा है सभी लोग सुख और शांति के साथ रह रहे हैं तथा सबको विकास की ओर ले जाया जा रहा है। अन्य सरकारों में नेताओं पर कई घोटालों के मामले सामने आए हैं। साढ़े नौ साल के कार्यकाल में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के चरित्र पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारत को आज विश्व पटल पर सबसे आगे रख दिया है। आज देश का हर नागरिक खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। भारत आज विश्व पटल पर ऊंचाइयों की बुलंदियों को छू रहा है।
उन्होंने कहा कि मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम के तहत आपके पास एक कलश लेकर हम और विधायक जी आए हैं । उसमें आपसे एक चुटकी मिट्टी ले रहे हैं और इसको भरने के बाद यह विकास खण्ड में रखी जाएगी जो दिल्ली जाएगी, इसी तरह पूरे देश के भाजपा जनप्रतिनिधि कार्यकर्त्ता पूरे देश के कोने-कोने से माटी एकत्रित कर दिल्ली में उनका मिश्रण कर अमृत वाटिका बनाने की योजना तैयार की गयी है। भाजपा पार्टी केवल सत्ता में रहने के लिए कार्य नही करती है। वह निरंतर देश को ऊंचाईयों पर ले जाने और देश की सुरक्षा को लेकर कार्य करती है।मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता को गांव-गांव भ्रमण कर वीरों की इस धरती की मिट्टी की महत्वता जनता के बीच ले जाने का काम करना है। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम 8 सितंबर से 13 सितंबर तक गांव-गांव चलेगा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य मात्र है कि गांव के एक सामान्य व्यक्ति को देश की माटी की महत्वता बताते हुए देश की माटी से जोड़ना है। भारत बलिदानों की भूमि है और इन्हीं बलिदानों के कारण आज हम स्वतंत्र हैं चैन की नींद सो रहे हैं अपने घर में सुरक्षित रोजगार कर रहे हैं ,भारत मां के लिए अपनी प्राणों को आहुति देने वाले इन वीर शहीदों का हमेशा देश ऋणी रहेगा। इन शहीद परिजनों के घर से लिया गया मिट्टी दिल्ली जाएगा और अमृत वाटिका में डाला जाएगा।कार्यक्रम में वरिष्ठ भजपा नेता विजय कुमार सिंह पालू भैया, चेयर पर्सन दातागंज नैना गुप्ता के पति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गुप्ता उर्फ अनूप भैया, भाजपा पार्टी के वरिष्ठ जिला स्तरीय पदाधिकारी तेजपाल सागर, बीजेपी नेता अंशुल सागर,जिला पंचायत सदस्य पति भाजपा नेता अग्रवीर गुर्जर, राजकुमार शर्मा तथा गांव के समस्त ग्रामीण पूर्व सैनिक स्वतंत्रता सेनानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।