भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा में दिखाया दावेदारों ने अपना दमखम
वैर भरतपुर राजस्थान ( कौशलेंद्र प्रकाश दत्तात्रेय)
वैर । बीजेपी की ओर से निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा का बीजेपी के टिकट के दावेदारों ने अपना खूब दमखम दिखाया। लोगों के मनोरंजन के लिए भाजपा पदाधिकारियों ने जगह-जगह पांडाल लगाकर गायकों के द्वारा अपनी ओर से अधिक से अधिक संख्या बल दिखाने के लिए जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए । भाजपा परिवर्तन यात्रा नगर से रवाना होकर नदबई विधानसभा होते हुए वैर विधानसभा के गांव पाली में प्रवेश किया। जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने डोल नगाड़े बजाकर एवं फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया। विधानसभा क्षेत्र वैर में यात्रा का प्रवेश करते ही शुक्रवार को गांव तिलचिवी एवं शनिवार को आजनहेडा पर डां.ऋषभ भंवर सागर जाटव हतीजर ने जेसीबी से परिवर्तन संकल्प यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया । यात्रा निर्धारित समय से 3 घंटे देरी से विधानसभा वैर में पहुंची। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजस्थान में निकली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा सातवें दिन वैर विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया साथ ही यात्रा में भाजपाइयों में भारी उत्साह और एकता देखने को मिला। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्य वर्षा करते हुए ढोल नगाड़े डीजे के साथ भाजपा का झंडा लहराते हुए और भारत माता के जयकारे के साथ स्वागत किया यात्रा रथ के साथ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी, केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर , सांसद रंजीता कोली , जिला अध्यक्ष ऋषि वंसल आदि ने उद्वोधन देकर लोगों का उत्साह वर्धन किया।