स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई स्लोगन प्रतियोगिता
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में मतदाता साक्षरता क्लब तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में स्वीप कार्यक्रम के तहत स्लोगन प्रतियोगिता संपन्न हुई। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय में गठित मतदाता साक्षरता क्लब की और से स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा योग्य प्रत्याशी का चुनाव करने का संदेश दिया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दीपक चंदवानी ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा नताशा ने प्रथम, बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा रजन दीप कौर ने द्वितीय तथा प्रीति जोनवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक का दायित्व संकाय सदस्य सरस्वती मीना, साक्षी जैन तथा राजवीर मीना ने निभाया। कार्यक्रम में सौम्या बारेठ, विक्रम सिंह ने सहयोग किया।