ब्लॉक स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिवर का हुआ आयोजन
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) सेठ मुरलीधर मानसिहंका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ा में छात्रों का आत्मरक्षा शिवर का प्रशिक्षण आयोजन किया जा रहा है शिविर प्रभारी सरिता कवर ने बताया कि छात्रों की सुरक्षा को लेकर शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर में मार्शल आर्ट तैयार किया जा रहे हैं सात दिवसीय प्रशिक्षण में पंचिंग कीकंग हैंड मूवमेंट ब्लॉक्स स्ट्रीमिंग स्ट्रेचिंग कराटे का प्रशिक्षण करवाया जायेगा इस शिविर के माध्यम से बेटियों में आत्मविश्वास जागृत किया जा रहा है संभावित खतरों से एवं हमले से स्वयं का बचाव किस प्रकार कर सकते हैं समझाया वह सिखाया जा रहा है बेटीयो को आपातकाल की स्थिति में अपना परिवार की सुरक्षा करना सिखाया जा रहा है इस प्रशिक्षण देने वाली के केआरपी जो की जयपुर आरपीए से ट्रेनिंग देकर आई है कौशल्या सुवालका अनीता कच्छावा पूजा उपाध्याय रुखसाना मंजू खटीक संभागियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं इसमें पुलिस विभाग से सरोज राजकुमारी है जो काल्स एवं थ्रोज बताएं गये सभी सभागी यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर किशोरी बालिकाओं को प्रशिक्षण देगी