16 सितम्बर से फार्मासिस्ट 2 घंटे करेंगे कार्य बहिष्कार
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) उप शासन सचिव महोदय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप –3) विभाग की अध्यक्षता में गठित कमेटी के साथ प्रदेश संगठन के प्रतिनिधियों की सचिवालय में आज दोपहर वार्ता हुई। वार्ता में वित्त विभाग की तरफ से कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं थे। राजकीय सेटेलाइट अस्पताल खैरथल के फार्मासिस्ट रोहित खंडेलवाल ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वार्ता हुई परंतु फार्मासिस्ट संवर्ग की वर्षों से लंबित जायज मांगों के निश्चित समयावधि में निस्तारण करने बाबत विभाग द्वारा लिखित में कोई आदेश जारी नहीं होने के कारण संगठन द्वारा फार्मासिस्ट आंदोलन को निरंतर रखने का निर्णय लिया गया है। अतः संगठन के प्रदेश व्यापी आंदोलन को लेकर पूर्व में 10– 9– 2023 को जारी एडवाइजरी की निरंतरता में निम्न दिशा निर्देश प्रदान किया जा रहे हैं 16 सितंबर से (रविवार/ राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) 2 घंटे का कार्य बहिष्कार राज्य सरकार द्वारा मांगे पूरी होने के संबंध में लिखित में आदेश जारी होने तक निरंतर जारी रहेंगे।