उदयपुर सीएमएचओ डॉ बामणिया द्वारा औचक निरीक्षण के बाद सीएचसी मोड़ी प्रभारी के पक्ष में लामबंद हुए ग्रामीण
उदयपुर (राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) पिछले लंबे समय से वल्लभनगर ब्लॉक की मोड़ी सीएचसी सुर्खियों में चल रही है । लगभग छ माह पूर्व महिला नर्सिंग अधिकारी व स्थानीय चिकित्सक के बीच हुए विवाद के बाद हाल ही में मोडी सीएचसी चिकित्सको के अनियमित ड्यूटी का विवाद गरमा गया है । पिछले दिनों सीएचसी मोडी के चिकित्सक डॉ मुकेश जाटव की अनियमित ड्यूटी के कारण सीएमएचओ उदयपुर एपीओ किया गया। वहीं लंबे समय से ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा सही तरीके मुहैया नहीं हो पा रही है डॉ मुकेश जाटव के एपीओ का मामला थमा ही नहीं वहीं सीएमएचओ उदयपुर डॉ शंकर बामणिया एवम् वल्लभनगर बीसीएमओ डॉ कुलदीप लोहार के द्वारा सीएचसी मोडी के ओचक निरक्षण के दौरान चिकित्सको एवम् नर्सिंग कर्मी के अनुपस्थित होने के कारण से कारण बताओ नोटिस जारी किए गए ।
डॉ जाट के पक्ष में ग्रामीण हुए लामबंद --- स्थानीय अस्पताल प्रभारी डॉ कमल सिंह जाट के पक्ष में ग्रामीण लामबंद हुए । सीएमएचओ उदयपुर डॉ शंकर बामणिया को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि डॉ कमल सिंह जाट के अस्पताल के प्रभारी बनाए जाने के बाद अस्पताल में कई बदलाव हुए हैं वहीं भामाशाहों के माध्यम से अस्पताल में नवाचार हुए हैं। वहीं अस्पताल में नया गार्डन भी उनकी ही देखरेख में तैयार किया गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि डॉक्टर शंकर बामणिया द्वारा उच्च निरिक्षण के दौरान लंबे समय से जो चिकित्सक काम नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए वही डॉ कमल सिंह जाट की कार्य प्रणाली से ग्रामीण संतुष्ट बताए हैं।
गौरतलब है कि लंबे समय से चिकित्सकों के बीच में चली आ रही अंदरुनी अदावत के कारण से स्थानीय ग्राम वासियों को चिकित्सा की सुविधा समय पर नहीं मिल पा रही है। वहीं लंबे समय से आपातकालीन स्थिति एवं प्रसुताओं को इलाज के लिए उदयपुर अस्पतालों की ओर रुख भी करना पड़ रहा है।
जयंती लाल जोशी ग्रामीण मोड़ी का कहना है कि - "अस्पताल प्रभारी डॉक्टर कमल जाट का कार्य अच्छा है। उनके ही निर्देशन में अस्पताल में नया गार्डन तैयार हुआ वहीं मरीजों के प्रति इनका सकारात्मक रवैया हमेशा से रहा है।"
प्रेम लोहार पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत मोड़ी का कहना है कि - " लगभग एक माह पूर्व सीएमएचओ उदयपुर द्वारा सीएचसी मोडी का निरीक्षण किया गया सीएमएचओ उदयपुर द्वारा उनके कार्य प्रणाली की सराहना की गई। वहीं अस्पताल में चिकित्सकों की अनियमिता जो है वो उसके पीछे अन्य चिकित्सक जिम्मेदार है ना कि डॉ कमल जाट। "
मोहन लाल दवे ग्रामीण मोड़ीका कहना है कि -" मोड़ी सीएचसी पर प्रभारी डॉ कमल सिंह जाट का स्वभाव अच्छा है। डॉ मुकेश जाटव और अन्य डॉक्टर प्रभारी की बात नहीं मानने के चक्कर में यह सब हो रहा है ।"