22 मार्च को उदयपुर के 652 सरपंच करेंगे विधानसभा का घेराव
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) उदयपुर जिला सरपंच संघ कि 22 मार्च को विधानसभा घेराव को लेकर आर एन टी मेडिकल कॉलेज गार्डन में बैठक संपन्न हुई। सरपंच संघ जिला अध्यक्ष माधव लाल अहीर ने बताया कि राजस्थान सरपंच संघ के निर्देशानुसार रविवार 20 मार्च को 3 बजे आर एन टी मेडिकल गार्डन में विधानसभा घेराव की तैयारी बैठक संपन्न हुई। बैठक में राजस्थान सरपंच संघ से प्रभारी वेदप्रकाश खट्टीक प्रदेश मंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पिछले वर्ष लिखित में सरपंच संघ की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया लेकिन 1 वर्ष पश्चात भी सरपंच संघ की 13 सूत्रीय मांगों पर सरकार ने सकारात्मक रवैया नहीं दिखाया। पूर्व में सरपंच संघ ने सभी जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिया।
पंचायतों पर तालाबंदी कर विरोध दर्ज करवाया साथ ही राजस्थान के सभी विधायकों को मांग पत्र सौंपे। जिसमें विधानसभा में 7 विधायकों ने आवाज भी उठाई फिर भी सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी रही। इस पर अब सरपंच संघ 22 मार्च को विधानसभा का घेराव कर अपना आक्रोश व्यक्त पर सरकार को अपने ग्राम विकास के संकल्प को पूरा करवाएंगे आज की बैठक में सभी ब्लॉक से प्रतिनिधि उपस्थित थे जिनमें वल्लभनगर से भेरू लाल गुर्जर ,जयसमंद से किशन लाल मीणा , गिर्वा से प्रकाश चंद मीणा, कुराबड़ से बाबू मल मीणा, लसाडिया से कन्हैया लाल मीणा, झाडोल से प्रकाश चंद्र डूंगरी, बड़गांव से मोहन लाल डांगी, मावली से देवी लाल डांगी, खेरवाड़ा से भंवर लाल डामोर ,पूर्व जिला सरपंच संघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह चुंडावत सहित जिला व ब्लाक कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।