महिला अध्यक्ष ने घर-घर बाटे पीले चावल
लक्ष्मणगढ़ (अलवर )कमलेश जैन
भाजपा की महिला अध्यक्ष मधु जैन ने अपनी टीम के साथ परिवर्तन यात्रा में पहुंचने के लिए घर-घर पीले चावल बांटे महिलाओं को परिवर्तन यात्रा में पहुंचने के पीले चावल देकर आमंत्रित किया महिलाओं ने राजगढ़ -लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के खोहरा मलावली चिमरावली मौजपुर गोरपहाड़ी लोधा खेरली आदि क्षेत्रों का दौरा कर घर-घर महिलाओं को पीले चावल देकर आमंत्रित किया ।
राजस्थान चुनावी रण को जीतने के लिए भाजपा पूरी तैयारी में जुटी है। परिवर्तन यात्रा के माध्यम से राजस्थान के आमज़न को अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है।
यू तो सत्ता परिवर्तन के लिए बीजेपी का परिवर्तन यात्रा फार्मूला कोई नया नहीं है, साल 2002 में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा निकाली गई, जिसका परिणाम ये हुआ कि भाजपा पहली बार 100 के आंकड़े पार करती हुई 120 सीटों के पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में काबिज हुई। इसके बाद साल 2013 में भाजपा ने फिर सत्ता वापसी के लिए यात्रा निकाली, लेकिन इस बार यात्रा का नाम 'सुराज संकल्प' रखा गया और कमान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के हाथों में ही रही। इस यात्रा का असर बड़ा हुआ। प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर निकली इस यात्रा को जो समर्थन मिला उसके दम पर बीजेपी ने 163 सीटों का जादुई आंकड़ा पार किया। हालांकि इस बार पार्टी ने यात्रा के फार्मूले और नेतृत्व में भी बदलाव किया है। पार्टी की तरफ से निकाली जाने वाली यात्रा का नाम भले ही परिवर्तन यात्रा रखा गया हो, लेकिन नेतृत्व किसी एक चेहरे का नहीं है। हार जीत तो अभी भविष्य के गर्भ में ही है।