सुख-समृद्धि की कामना संग गणेश महोत्सव शुरू: घर-घर विराजे गणपति बप्पा
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) कस्बे में मंगलवार को अनेकों स्थानों पर गणपति बप्प्पा मोरया के जयकारों के साथ मूर्ति स्थापना संग पूजा-अर्चना शुरू हो गई। आने वाले दस दिनों तक सभी भक्त गजानन के रंग में डूबे रहेंगे। महोत्सव के पहले दिन मेमसाब बुटिक के पास रिद्धि सिद्धि परिवार,राजीव मार्केट, प्रेमप्रकाश आश्रम, पुरानी आबादी स्थित गणेश मंदिर,माया कॉलोनी,आनन्द नगर कॉलोनी सहित अनेकों स्थानों पर मूर्ति स्थापना हुई। कस्बे में कई जगह सोमवार को भी मूर्ति स्थापना कि गई। माया कॉलोनी में पेशवानी परिवार की ओर से श्री गणेशजी भगवान की मूर्ति स्थापना के साथ ग्यारह दिवसीय उत्सव का मंगलवार को महंत पुरुषोंत्तम ने स्वामी ध्यानगिरी आश्रम (शिवालय) के स्वामी गोविन्दगीरी महाराज के सानिध्य में विधि विधान पूजा अर्चना कर शुभारंभ कराया।इससे पूर्व ढोल नगाड़ो के साथ गणेश जी की मूर्ति लाई गई।रास्ते मे कई तरह की आतिशबाजी की गई। 28 सितम्बर तक नियमित पूजन-अर्चन के बाद 29 को मूर्ति विसर्जन होगा। इस दौरान डॉ. राजेश लालवानी, गोपालदास पेशवानी, मनीष पेशवानी, मुरलीधर चंगानी, दीपक पेशवानी,प्रीतमदास पेशवानी, दिनेश रामानी आदि उपस्थित रहे।