शहर की सफाई को लेकर अधिवक्ताओं ने जिला कलक्टर को लिखा पत्र
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। पैनल अधिवक्ताओं के एक दल ने बुधवार को उपखंड कार्यालय पहुंच कर उपखंड अधिकारी के मार्फत एक ज्ञापन जिला कलक्टर डीडवाना कुचामन के नाम सौपा है। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में अवगत कराया की धार्मिक कार्यक्रमों को देखते हुए शहर में जगह जगह जलभराव के कारण फैले कीचड़ से निजात दिलाई जाए। उन्होंने गणेश चतुर्थी व ईद मिलादुन्नबी पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का ब्यौरा देते हुए बताया की धार्मिक कार्यक्रमों हेतु विभिन्न धार्मिक समुदाय के कार्यक्रम शहर में हो रहे है। शहर की सफाई व्यवस्था सही नही होने से शहर के जिला उपचिकित्सालय, नगर परिषद, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, न्यायालय परिसर, गौड़ा बास सब्जीमंडी सहित आसपास में कीचड़ जमा है और इन रास्तों से आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शहर के अधिकांश जगहों पर सिवरेज के चेंबर खुले हुए है। उन्होंने जल्द से जल्द उक्त परेशानी से निजात की मांग की। इस दौरान अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी, आबिद गौड़, अब्दुल रऊफ भाटी, आशिष शर्मा, कपिल चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।