विद्यार्थियों को सीवरेज परियोजना की दी जानकारी
मकराना (नागौर राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद ) राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत शहर के प्रगति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे कैप रूडीप के बीएल गोठवाल विद्यार्थियों को सीवर प्रणाली व सीवर कनेक्शन की जानकारी देते हुए सिवरेज के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल मोहम्मद अकरम ने सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी सीवरेज परियोजना में अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करें की अपील की। इस मौके पर एसओटी राधा, विद्यालय परिवार के डॉक्टर एम आलम, मुश्ताक अहमद, लेइक अहमद सहित अन्य ने सहयोग किया।