अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर हुई विभिन्न गतिविधियां नवनियुक्त शारीरिक शिक्षिका ने किया पदभार ग्रहण
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी में स्काउट्स के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस समारोह मनाया गया| इस मौके पर प्रभात फेरी निकाली गई,सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया| विश्व में शांति और सदभाव पर निबंध लेखन और पोस्टर प्रतियोगिता हुई,स्काउट्स ने शांति और सदभाव की शपथ ली,स्वच्छता अभियान चलाया गया
स्काउट मास्टर हजारी लाल सैनी ने बताया कि स्काउट /गाइड आंदोलन पूरे विश्व में सेवा और सद्भाव के लिए जाना जाता है इसमें विद्यार्थियों में सुनागरिक के गुण पैदा किए जाते हैं| स्काउट की तीन प्रतिज्ञाएं और नौ नियमों को आत्मसात कर युवा शांति के दूत बनें
प्रधानाचार्य यादवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जीवो और जीने दो हमारी संस्कृति का मूल मंत्र है,वसुधैव कुटुंबकम् हमारी संस्कृति की पहचान है| अतः सभी स्काउट्स शांति और सदभाव के अग्रदूत बनकर कार्य करेंकोटपूतली-बहरोड राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोगड़ी की ढाणी में नवनियुक्त शारीरिक शिक्षिका ने peeo कार्यालय में कार्य ग्रहण किया । Peeo/प्रधानाचार्य श्रीमान यादवेंद्र सिंह जी यादव ने शा .शिक्षिका को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर श्री राम जाट राजपाल सिंह शेखावत जितेंद्र यादव देवेंद्र यादव एवं अन्य महिला स्टाफ वह क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ग्राम वासी मौजूद रहे खेलकूद में बढ़ेगा शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का शारीरिक विकास।