खैरथल में रोटी बैंक फ़िर बना एक जरूरमंद का सहारा कैंसर से पीड़ित महिला के लिए जुटाए 13350 रु की आर्थिक सहायता
खैरथल (मुकेश कुमार) तिजारा कस्बे में वार्ड नं 33 में गुरुद्वारे के पास रहने वाले एक सिंधी समाज की एक कैंसर पीड़ित महिला के ईलाज के लिए रोटी बैंक संस्था द्वारा 13350 रु आर्थिक सहायता राशि सभी दानदाताओं के सहयोग से जुटाई गई यह राशि शुक्रवार को रोटी के सदस्यों द्वारा पीड़ित महिला के घर जाकर जुटाई गई राशि 13350रू कैंसर पीड़ित महिला की माता जी को सौंप दी गई रोटी और के संस्थापक एवं समाजसेवी रवि दासवानी द्वारा बताया गया की यह परिवार बहुत गरीब और जरूरतमंद है इस कैंसर से पीड़ित यह बहन काफी समय से जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती हैं और ईनका इलाज जारी है उनकी फिलहाल किमो थैरेपी चल रही है और फिर कुछ समय बाद आपरेशन होंगा और ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए हम सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए रवि दासवानी ने यह भी बताया के इस बहन के ईलाज हेतु जो भाई मदद करना चाहें वो कर सकता है और मानवता का अपना फर्ज अदा कर पुन्य प्राप्त करे गौरतलब है की रोटी बैंक द्वारा पिछले 4 वर्ष से जरुरतमंदों की मदद करने के साथ-साथ हर रोज शाम को रेलवे स्टेशन पर 50से 60 गरीब जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया जाता है इस दौरान संस्थापक रवि दासवानी नरेश मेठवानी विक्की कोशलानी राज रोघा एवं समस्त रोटी बैंक से जुडी टीम मौजूद रही।।