लक्ष्य निर्धारित कर जीवन मे आगे बढ़े-समाजसेवी रामनारायण चौधरी
विदाई समारोह में चलते-चलते गीत गाते रहना, कभी अलविदा न कहना की प्रस्तुति पर भावुक हुए छात्र-शिक्षक
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) समीपवर्ती ग्राम इस्माईलपुर स्थित कैरियर हॉरिजन नक्षत्र विद्या मंदिर सैकेन्डऱी स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन गांव में सिन्धी दरबार के गुरुजी कल्याण भगतजी के मुख्यातिथ्य में किया गया। समारोह में मुख्य वक्ता एमपीएस सतीश यादव एवं अध्यक्षता समाजसेवी रामनारायण चौधरी द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि पीएनबी इस्माईलपुर शाखा प्रबंधक अजय कुमार, किशनगढ़बास नगरपालिका पार्षद मनीष लख्यानी, सुबोध कौशिक, भुवन यादव, पूर्व सैनिक विशाल कुमार शर्मा, डॉ जितेन्द्र भारद्वाज, भगवान दास रहे। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी रामनारायण चौधरी ने कहा कि जीवन में मुकाम को हासिल करने के लिए लक्ष्य तय करना बेहद जरूरी है। यहां से जीवन की उच्च शिक्षा एवं सफलता का मार्ग तय होता है इसलिए कड़ी मेहनत करके सफलता हासिल करें। कार्यक्रम के मुख्यातिथिकल्याण भगतजी ने कहा कि सफलता के लिए एकाग्रचित्तता बेहद जरूरी है और सफलता के लिए मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं है। विशिष्ठ अतिथि सुबोध कौशिक ने कहा कि विद्यार्थी कड़ी मेहनत का सिलसिला यूं ही जारी रखते हुए अपने मुकाम को हासिल करें। दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह चलते-चलते गीत गाते रहना, कभी अलविदा न कहना के साथ भाव विभोर वातावरण में संपन्न हुआ। व्यवस्थापक मनोज शर्मा ने अपने भाव विभोर गले से कहा कि ये सभी छात्र-छात्राएं सदा फूलों की तरह खिलते रहें और विश्व पटल पर नया कीर्तिमान गढ़ते रहें। शिक्षिका प्रमिला शर्मा ने कहा कि सफलता का राज मेहनत, लगन और लक्ष्य पर केन्द्रित है। सफल व्यक्ति अवसर की तलाश नहीं करते, वे अवसर का निर्माण करते हैं। मौके पर नवम तथा जूनियर कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने नृत्य तथा विदाई संगीत प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं ने अपनी भावुक गीत व नृत्य प्रस्तुति से सबकी आंखें नम कर दी। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रों को आशीर्वाद वाचन से उनके सुखद एवं सफल जीवन की कामना की। प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य तथा परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए मंगल कामनाएं करते हुए सदैव प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होने का आशीष दिया। इस अवसर पर चेतन सैनी, मनीष शर्मा, राजकुमार सहित शिक्षिका अल्का, शालू, दीपा आदि मौजूद रहे।