अलवर यूआईटी सचिव ने संभाला कार्यभार
अलवर नगर विकास न्यास सचिव ने अपना पदभार संभाल लिया है वर्ष 2019 बैच की आईएएस अधिकारी स्नेहल नाना ने यूआईटी सचिव का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान यूआईटी के अफसरों ने नवनियुक्त सचिव का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। चित्तौड़गढ़ सीईओ माडा से तबादला होकर स्नेहल नाना को सरकार ने अलवर पदस्थापित किया है। इस अवसर पर नवनियुक्त यूआईटी सचिव स्नेहल नाना का कहना था कि गुड गवर्नेंस के साथ काम किया जाएगा। साथ ही सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना को सफलतापूर्वक लागू किया जाएगा इसके अलावा नगर विकास न्यास से संबंधित समस्याएं लेकर आने वाले परिवादियों की समस्याओं को सुना जाएगा और उनकी समस्याओं का तत्काल निस्तारण भी किया जाएगा नगर विकास न्यास द्वारा पट्टे वितरण प्रणाली को भी देखा जाएगा इसके अलावा राज्य सरकार की योजनाओं का आमजन को लाभ मिल सके उसके लिए भरपूर प्रयास कीए जायेंगे जिससे कि आमजन को नगर विकास न्यास की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं होना पड़े उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद नगर विकास न्यास के हर विभाग का निरीक्षण किया और नगर विकास न्यास की कार्यप्रणाली को जाना
- अनिल गुप्ता