मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में बानसूर के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए 3.66 करोड़ की मंजूरी।
बानसूर (गोपाल कृष्ण स्वामी) मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत की ओर बजट 2023- 24 में घोषणा के बाद पर्यटन विभाग की ओर से बानसूर किले में स्थित मनसा माता मन्दिर और नारायनपुर क्षेत्र के तालवृक्ष में गंगा माता मन्दिर को विकसित करने के लिए विभाग ने निविदा जारी कर 3.66 करोड़ रूपये की मंजूरी दी गई है।
बता दें कि मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत ने उधोग मंत्री शकुंतला रावत की अभिशंशा पर बानसूर किले में स्थित ऐतिहासिक और क्षेत्र के आस्था का केन्द्र मनसा माता मन्दिर के विकास और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल तालवृक्ष धाम में स्थित गंगा माता मन्दिर को विकसित करने की घोषणा की गई थीं। जिसको लेकर पर्यटन विभाग की ओर से मनसा माता मन्दिर के लिए 1 करोड़ 70 लाख रूपये और तालवृक्ष में गंगा माता मन्दिर के लिए 1 करोड़ 96 लाख रूपये की मंजूरी दी है।
बानसूर विधानसभा के ऐतिहासिक स्थलों को विकसित करने की मंजूरी होने पर ग्रामीणों ने मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत, उधोग व देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत और पर्यटन विभाग के चैयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ का आभार प्रकट किया है।