राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी में हुआ पंचायत स्तरीय किशोरी शैक्षिक उत्सव एवं मेले का आयोजन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी में पंचायत स्तरीय किशोरी शैक्षिक उत्सव एवं मेले का आयोजन हुआ जिसमे मातादीन जी गुर्जर पूर्व उपप्रधान थानागाजी, यादवेन्द्र सिंह यादव प्रधानाचार्य /PEED गढ़ी एव विशिष्ट अतिथि भारत शर्मा (पत्रकार) द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। किशोरी उत्सव 2023 के आयोजन का उद्देश्य बालिकाओ को रचनात्मक प्रतिभा का मंच देना है महिला सशक्तिकरण के लिए किशोरियों को अवसर देकर उनकी सृजनात्मक प्रतिभा को निखारना है।
उत्सव प्रभारी श्रीमती संगीता शर्मा व.अ. ने बताया कि इसमें प्रारम्भिक एवं माध्यमिक स्तर के तीन-तीन जोन द्वारा बालिकाएं अपनी रचनात्मक कलाकृति का प्रदर्शन कर सृजनात्मक प्रतिभा को निखारती है प्रारंभिक स्तर पर जोन-1 भाषा से, जोन-2 गणित-विज्ञान जोन-3 सामाजिक विज्ञान एवं नवाचार' से माध्यमिक स्तर पर जोन -1, भाषा हिन्दी अंग्रेजी, जोन -2 गणित-विज्ञान, जोन- 3 समाजिक-विज्ञान ,नवाचार, 'आदि से संबंधित बालिकाओं ने गांधी जी के चरखे ले लेकर चन्द्रमान - 3 तक के मॉडल चार्ट आकृति बहुत शानदार बनाए व जीवनोपयोगी उपयोग बताये । श्री किशोर सिंह व्याख्याता व निर्णायक दल द्वारासभी स्टाल एवं सभी जोन पर अंक देकर प्रत्येक जोन में टॉपर (प्रथम) का चयनकर प्रशस्ति पत्र एवं भाग लेने वाली सभी बालिकाओं प्रोत्साहन प्रमाण-पत्र दिये। किशोरी मेले में समस्त स्टाफ शिक्षक श्री हजारी लाल सेनी, नन्दलाल वर्मा, बजरंगलाल धोबी कन्हैयालाल कुलदीप, मनोज कुमार, ममता जोशी, कमलेश कुमार शर्मा प्रियंका दुहारिया, राकेश यादव ,दीपक सैनी उपस्थित रहे।