एडवोकेट खेमचन्द शर्मा ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलकर बहड़को पंचायत को प्रधानमंत्री सांसद ग्राम योजना के तहत गोद लेने पर आभार किया प्रकट
रैणी (महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के बहडको कला निवासी एडवोकेट खेमचंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिल कर रैणी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बहड़को कला को प्रधानमंत्री सांसद ग्राम योजना के तहत गोद लिए जाने पर आभार प्रकट किया। राजस्थान उच्च न्यायालय में वकालत का पेशा करने वाले भाजपा नेता खेमचंद ने परिवर्तन संकल्प महासभा में जयपुर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोर दार स्वागत किया व केंद्र सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए आभार जताया।
गौरतलब रहे कि रैणी के बहडको कला गांव को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह ने गोद लिया है जिससे आगामी दिनों में बहडको कला ग्राम पंचायत का अच्छा विकास होगा। इस दौरान पार्टी के अनेक गणमान्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। मिडिया को यह सारी जानकारी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधी श्रीकान्त सैदावत के द्वारा दी गई है और सैदावत थानागाजी विधानसभा क्षेत्र विधायक उम्मीदवार के रूप मे भी बीजेपी से प्रबल दावेदारी दिखा रहे है।सैदावत पिछले काफी समय से बीजेपी की सेवा करते हुए जनहित मुद्दा उठाते ही रहते है।